Keemat

लोग नहीं जानते मेरी कीमत अभी
जो बिखरा पड़ा हूँ कोई उठाता नहीं

किसका घर जला है यहाँ, किसने राख मल ली है
कोई पूछता नहीं, मैं बताता नहीं

कुछ राज़ अपने, अपनों से कह दिए थे कभी
बस उस दिन से बातें में खुद को भी बताता नहीं

हाथ में खंजर से कुछ लकीरें जड़ दी हैं
जिसने लिख दी हैं, वो मिटाता नहीं

हवाओं की छत पर परिंदे शोर करने लगे हैं ‘शिव’
आदम तो बहुत हैं, इंसान कोई नज़र आता नहीं

प्रजातंत्र

सूरज छिपे तो रात बता देता है
वक़्त आदमी की औकात बता देता है

असली चेहरे यहाँ नज़र नहीं आते लोगों के
वरना चेहरा तो हर एक बात बता देता है

प्रजातंत्र ने आँखें बंद कर ली हैं शायद आजकल
वरना कोण भरी दोपहर को रात बता देता है

लहू रो कर उठी हैं कुछ माएँ सरहदों पर
तिरंगा ओढ़ के कफ़न में कोई अपनी जात बता देता है

Loan

मुझपर लोन हैं ज़िन्दगी का,
EMI ख्वाहिशों की मीलों की कतार में है
हर नए रिश्ते, नए त्यौहार से
मेरी जेबों में छाले पड़ते हैं
इंसान को अच्छा नहीं महँगा लगना चाहिए
समझ आ गया है अब
बालों में चांदी है सफ़ेद
रातों से सोना गायब है
क़र्ज़ जीने का चुकाता हूँ ,
मुझपर लोन है ज़िन्दगी का

उम्र का नशा

मुझे उम्र का नशा हुआ है
की कुछ याद नहीं रहता अब
बिन पिए कदम डगमगाते हैं
बच्चो से कुछ मांगना हो
तो ज़बान लड़खड़ाती है

मुझे उम्र का नशा हुआ है

इसी उम्र के नशे में कभी
मैं कुछ अपने भिगो आया था
नई ख्वाहिशों की होड़ में
पुराने हाथ छुड़ा कर भागा था

अब घर जाओ तो लोग
बड़ी लानत से तकते हैं

मुझे उम्र का नशा हुआ है

ग़ज़ल…

नरम से आसमान में लिपटी किसी सुनहरी सुबह सी
जो तुम दबे पाँव मेरे पास आओगी
तो वो क्या ग़ज़ल होगी..

मेरे लफ़्ज़ों की अंगड़ाइयों में, ज़रा आंख मलते मलते
जो वो पुराने वाले गीत गुनगुनाओगी
तो वो क्या ग़ज़ल होगी..

आँखों की झील में मेरी पलकों के किनारे
जो तुम अपने पैरों से पानी उड़ाओगी
तो वो क्या ग़ज़ल होगी..

सोचता हूँ की अब लिख दूँ ये सब शायरी तुम्हे
इसे पढ़कर तुम जो दांतो तले ऊँगली दबाओगी
तो वो क्या ग़ज़ल होगी..

शहर

ना यहाँ लोग कांच के, न दिल ये पत्थर का,

इस शहर में अब जी लगाना क्या

 

यहां मौसम भी आदमी सा रंग बदलता है

ऐतबार कैसा, कौनसी उम्मीद, हँसना कैसा, रुलाना क्या

 

सुर्ख आँखें भीगी सी, लब सूखे हुए

सब समझ आ रहा है, अब और समझाना क्या

 

कागज़ के फूल घर में, पेड़ों की लाश बाहर

ज़हर खा गया है ये ज़माना क्या

 

चिंगारियां उठी हैं तो शोले उड़ेंगे,

इस आग से अब यार घबराना क्या

 

बदमिजाज दोस्त, खुशमिज़ाज दुश्मन

बिन पिए “शिव” लड़खड़ाना क्या

The leaves will fall this autumn…

The leaves will fall this autumn,
And the love shall rise

Of the fallen coarse leaves,
The pale yellow squanders the feeble green

And, a droplet shall lustre into springs,
The hateful yesterdays bludgeoned by the lusts of bloom

Those springs, ah yes, ones from the previous line
Take a leap into yonders of heaven

When the sunlight strikes a crackling mountain
It rises along to form a rainbow

From blacks to grays, from grays to white
The colors of doom fade away

Some clouds in the attic whisper a poem
The one from Rumi, and Ghalib, and Gulzaar

I pluck the rains from these clouds
The lightning plumbs a surprise

The leaves will fall this autumn
And the love shall rise

Dreamer

I hate to run away
I hate to hold the lie

I hate what you never said
I hate when you never try

I hate why the rights never tend
I hate why the wrongs don’t say bye

I hate why the skies are too dark
I hate why the stars are too shy

I hate when the fears lead to pray
I hate why these fears never die

I hate why my eyes never bled
I hate when the seas are too dry

I hate what they always said
I hate that i am too old to cry

I hate why i can’t chase my dreams
I hate when it’s too late to try…

I am dreamer, yes I’m a dreamer!

लफ्ज़

मेरे अश्क का हर एक कतरा इसी पानी में है कहीं
ये मुझसे खुद आती जाती हवाओं ने कहा है

समन्दरों से भी ढूंढ लाते है तिनके वो
आँखों में जूनून का सुरमा जहाँ है

हर लहर के साथ उठती है इक टीस सी दिल में
वो कुरेद के पूछता हैं मुझे की ज़ख्म कहाँ है

कहता है वो की जानता है सब कुछ
सच बोल तो दूँ, पर और लफ्ज़ कहाँ है

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)