यारों

देखने दिखाने का ज़माना है यारों

खुद को खुश दिखाना है यारों

हर दिन बाज़ार में आती है इक नयी ख़ुशी

हर दिन नया क़र्ज़ चुकाना है यारों

जो कल आज से पीछे था, अब आगे है

सबको सबसे आगे जाना है यारों

ज़ोर आज़माइश अब खुद ही से है

खुद ही को आज़माना है यारों

मरहम

हर नए ज़ख़्म का मरहम

पुरानी दवाओं में ढूँढो

हर आँधी के सितम

झोंको में, हवाओं में ढूँढो

कुछ चीज़ें दिल से ढूँढने पर ही मिलती हैं

ज़रूरी नहीं हर चीज़ निगाहों से ढूँढो

दुख

ख़ुशी अच्छी है पर….

मुझे दुख भी पसंद है

दुख मैं अपने को किसी से ऊँचा नहीं आंकता

मुझे दूसरों के दुख से ईर्ष्या भी नहीं होती

और जो है उससे बड़े दुख की आशा भी नहीं करता

दुख मुझे प्रयास करते रहने की प्रेरणा देता है

देखा जाए तो ये उतना दुःखद भी नहीं

ख़ुशी अच्छी है पर….

मुझे दुख भी पसंद है

अछूत

अपने ही गुनाहों का सबूत हो गया है

धरती माता का कपूत हो गया है

बाँट दिया जिसने धर्म, जाती, रंग, रूप में सबको

देखो देखो वो इंसान अछूत हो गया है

न कहीं जाने का रहा न मुंह दिखाने का

खुद के ही घर में ताबूत हो गया है

धरे रह गए सभी हथियार-ओ-आविष्कार

एक ही वार में अभिभूत हो गया है

पर आप जनाब

पत्थर मारिए, थूकिए, आप कहां के संविधान में हैं

मुबारक हो आप हिंदुस्तान में हैं

आप कहीं और होते, तो बहुत रोते

मगर मुस्कुराइए की आप हिंदुस्तान में हैं

लात खा कर भी, घात पाकर भी हम फिर खड़े हैं

आप फिर से मासूम बन जाइए, आप हिंदुस्तान में हैं

ये भी बुरा है वो भी, बुराई हाय पूरे जहां में है

पर आप जनाब, मुस्कुराइए

आप हिंदुस्तान में हैं