उन्वान

मेरी कुछ नज़्में हुईं कुछ अफ़साने हुए
मुझसे बिछड़े जमाने को जमाने हुए

हर सालगिरह पर गिरहें उलझती जाती हैं
हम जितने नए हुए, पुराने हुए

एक ख्वाहिश के हत्थे है एक दीवाना सूली पे
ज़रा गिन के बता तो कितने दीवाने हुए

लहू निचोड़ कर मुस्कुराना पड़ता है
भला ये कैसे रिश्ते निभाने हुए

कभी फुर्सत में हमें मिलने तो आ जिंदगी
बहुत अब तेरे बहाने हुए

पियूष कौशल

तुझको चलना होगा

रात को घेर लिया है बादलों ने
चाँद को मगर निकलना होगा
तुझको चलना होगा

संघर्ष जलाकर कुंदन कर देता है
इस मोम के आगे आग को पिघलना होगा
तुझको चलना होगा

दिन को धकेलकर सूरज आगे बढ़ता है
इस शाम के आगे मगर सूरज को ढलना होगा
तुझको चलना होगा

जीवन मंथन में सुर भी हैं असुर भी
अमृतपान के लिए पहले विष निगलना होगा
तुझको चलना होगा

पियूष कौशल

सब ठीक है

हेलो, हाँ यहाँ सब ठीक है
हाँ हाँ वो BP शुगर की दवा ले ली
ज़िन्दगी कड़वी सी हो गई है
ये कम्बख्त डॉक्टर मीठा खाने नहीं देता

तेरी मम्मी को कम सुनाई देता है अब
उसकी चुगली भी करूँ किसी से तो खिसिया के हॅंस देती है
बाहर भी कम ही जाती है, कहती है ज़माने के साथ
ये घुटने भी बदल जाते तो सहूलियत होती

ख़ैर यहाँ सब ठीक है
अपना हाल सुनाओ तुम, सुना है वहाँ जाड़ा खूब है
बर्फ चढ़ी रहती हैं लोगो पे, किसी का किसी से कोई राब्ता नहीं
बच्चे जब छोड़ जाते होंगे, तो इन बड़े घरों में
लोग क्या एक दूसरे को ढूंढ पाते होंगे
खैर मेरी उम्र हो गयी है जाने दो
वैसे यहाँ सब ठीक है…

पियूष कौशल

बचपन

अपन अभी छोटे हैं अपने लिए हर बात बड़ी है

कोई चिड़िया चहचहा दे कहीं

कोई अपने वाला गाना सुना दे कहीं

अपने को जहां की क्या पड़ी है

अपन अभी छोटे हैं अपने लिए हर बात बड़ी है

कभी जेब में पुराना सिक्का मिल जाए

पुरानी comics कोई अलमारी से निकल आए

छोटी छोटी बातों में बातें बड़ी है

अपन अभी छोटे हैं अपने लिए हर बात बड़ी है

दूध में जलेबी मिला दे कोई

इतवार को पराँठे खिला दे कोई

कोई खाता होगा छप्पन भोग, खाए

अपने को क्या पड़ी है

अपन अभी छोटे हैं अपने लिए हर बात बड़ी है…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)