आरज़ू

मैं उठा सुबह तो दस्तक पे थी एक आरज़ू
सांस लेती मुस्कुराती कुछ ज़रा बेशर्म सी

ख़्वाबों के बीच कुछ गिरता हुआ पकड़ा गए
पलकों के परदे से जो दो नयन खुले

देख सपनो को हकीकत में निखरता वो नयन
कुछ ज़रा घबरा गए, कुछ ज़रा भरमा गए

ख्वाब देखा था यूँ कहकर दिल को समझाया ज़रा
आँख मूंदी, नींद थामी और ज़रा अंगड़ाई ली

मंज़िलों से रूबरू हो कर भी में न हुआ
आदतों ने इस कदर कुछ बुन लिए थे फासले

नींद की आगोश में देखा फिर से उस ख्वाब को
सिलसिले फिर से वही कश्मकश के आ गए

 

 

Published by

Piyush Kaushal

Naive and Untamed!

15 thoughts on “आरज़ू”

  1. Lovely. Especially loved the lines:
    Manzilon se roobaro ho kar bhi wo na hue
    Aadaton ne is kadar kuch bun liye they faasle”

    ps: IMHO, it will read the best in Devanagari script. Try Google Hindi type and repost.

  2. Pingback: Homepage
  3. Pingback: homepage
  4. Pingback: link
  5. Pingback: our website
  6. Pingback: office storage

Leave a Reply to Piyush Kaushal Cancel reply

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)